सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष जी के द्वारा आहूत वर्चूअल बैठक मे हिस्सा लिया।को संबोधित किया ।बैठक में श्री नड्डा ने”Covid-19 की चुनौती तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता केंद्र” विषय पर मार्गदर्शन किया। बैठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने आगामी कार्यक्रम के विस्तृत रूप रेखा से अवगत कराया। बैठक में शामिल सांसदों को दोनों नेताओं ने कई प्रकार के निर्देश देते हुए कहा कि संगठन के कार्यकलापों को जनता के बीच ले जाने को कहा। श्री नड्डा ने कोविड महामारी के संदर्भ में कहा कि जब पूरा देश कोरोना संकट में था ,सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता जनता की सेवा कर रहे थे और बाकी सभी दल आइसोलेशन में चले गए थे और क्वारंटीन हो गए थे। सेवा ही संगठन हमारा ध्येय है।