कोरोना काल मे मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति ने मदद का निर्णय लिया
अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की राष्ट्रीय समिति की वर्चुअल बैठक सम्पन्न, कई प्रस्ताव पारित 17 राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की राष्ट्रीय कोर कमिटी कि बैठक आज वर्चुअल मोड में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमे देश के 17 राज्यों के अध्यक्ष और महामंत्री भाग लिए।
बैठक का शुभारंभ करते हुए अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी में पूरे देश मे हजारो हजार अधिवक्ता स्वर्गवासी हो गए , जिनका परिवार आज कठिनाई में है हमे उनकी मदद की योजना बनानी चाहिए। देश के समस्त राज्य बार कौंसिल में आपातकालीन राहत कोष गठित होनी चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली ऐसी चुनौतियों में अधिवक्ताओं को उनकी जरूरत के हिसाब से मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि आज अधिवक्ताओं के सामने अनेक चुनौतिया है। जिसके मुकाबला के लिए उन्हें तैयार होना होंगा। वर्चुअल मोड में कोर्ट में सुनवाई से अनेक अधिवक्ताओं को असुविधा है। हमे उन्हें प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करनी होंगी ,सुविधा सुलभ कराना होंगा। अन्यथा हमारे भारी सख्या में अधिवक्ता अपने दायित्वों से विमुख हो जायेंगे।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से सभी राज्यों में राहत कोष स्थापित कराने, कोरोना काल मे सभी राज्यों से मृत अधिवक्ताओं की सूची मंगाने तथा उनके परिजनों को मदद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की मासिक पत्रिका विधि विमर्श को हर स्तर पर सुलभ कराने और उसमें सहयोग का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में समिति के अध्यक्ष श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि प्रत्येक महीने प्रदेश समिति और 2 महीने पर राष्ट्रीय समिति की नियमित बैठक होंगी और अधिवक्ता कल्याण के मुद्दे पर चर्चा की जायेंगी।समिति की तरफ से समिति के अध्यक्ष श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव और राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश कुमार शुक्ल तथा
अन्य तीन प्रतिनिधि भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और समिति के संरक्षक तथा बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र से मिलकर अधिवक्ताओं की समस्याओं और समिति द्वारा पारित प्रस्तावों को उनके समक्ष रखेंगे।
बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष श्री रामचरित्र प्रसाद, बिहार के कार्यकारीअध्यक्ष श्री शिव कुमार, महामंत्री श्री रणविजय सिंह, कुलदीप नारायण दुबे श्री नागेंद्र कुमार, झारखंड के महामंत्री श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह, नीलेश प्रसाद, पवन कुमार तिवारी, प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सुनिश पांडेय, महिला अध्यक्ष श्रीमती ममता संघानी, महामंत्री श्रीमती विनीता सिंह सचिव बेबी कुमारी, अक्षय झा, रमेश प्रसाद, उड़ीसा के महामंत्री श्री देवेंद्र वर्मा , उड़ीसा के अध्यक्ष श्री सुमित दास, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष श्री दिनकर बनर्जी सहित विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता कल्याण समिति की महिला समिति की अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने किया। इस वर्चुअल बैठक में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मृत अधिवक्ताओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिन्ट का मौन रखा गया।