इंटक नेत्री मीरा तिवारी ने गम्हरिया स्थित पावर प्लांट के पास सड़क किनारे महिला मजदूरों के साथ पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया और फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं से वातावरण में फैल रहे प्रदूषण पर चिंता जताई तथा सरकार से इस पर ठोस कदम उठाने की अपील की है।उन्होंने इस विषय पर सरकार और संबंधित पदाधिकारी से पत्राचार कर शिकायत दर्ज कराने की बात की है।साथ ही कोरोना काल में ऑक्सीजन की मारामारी इतनी हुई कि उसे देखते हुए हमने यह विचार किया की पर्यावरण दिवस पर ही नहीं बल्कि अब लगभग हमेशा ही हम वृक्षारोपण करेंगे ताकि हमारी इस धरती पर ऑक्सीजन की कमी कभी ना हो । थोड़ी सी मेहनत से मिलने वाली ऑक्सीजन को आज करोना के समय पैसे देकर भी उपलब्ध कराने में असफल रहे और फिर भी कितनो ने ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गवां दी कितनों ने अपनों को खो दिया।करोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत ने हमे प्राकृतिक रूप से मिलने वाली ऑक्सीजन की महत्ता को समझा दिया। इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया गया।