चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रग रैकेट के मामले में पूर्व रेसलर को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी बीते 4 अप्रैल को एक ड्रग रैकेट में 3 किलो हेरोइन के साथ पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ के बाद की गई है. इस रेसलर का नाम मनोहर लाल उर्फ एंथनी है और वह अमृतसर के अनम सिनेमा के नजदीक रहता है. पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. पुलिस को पूछताछ के दौरान उससे अहम सुराग हाथ लगने वाले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब ढाई महीने पहले 3 किलो हेरोइन के साथ तरनतारन के पट्टी में पुलिस ने दो युवकों को 3 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. इन युवकों से पूछताछ में पता चला कि मशहूर कुश्ती खिलाड़ी मनोहर लाल उर्फ एंथनी के संबध पाकिस्तानी तस्कारों के साथ हैं. इस बात का भी खुलासा हुआ कि उसके द्वारा 1 करोड़ 78 लाख की हवाला राशि पाकिस्तान भेजी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि वह सीमा पार से नशे की खेप मंगवाता था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी. एसएसपी ध्रूमन एच. निंबाले ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया है.