भाजपा जिला अध्यक्ष ने नाली निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप,संलिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
संवाददाता
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि करमाटार से करमदाहा तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से पथ निर्माण का काम किया गया है|जल निकासी के लिए नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के लोधारिया के समीप पीडब्लूडी के द्वारा ही आज से करीब 2 महीने पूर्व नाली बनाई गई थी| उक्त नाली की लंबाई लगभग 300 फीट के लगभग में होगी |लेकिन नाली निर्माण के महज 2 महीने में ही नाली पहली बारिश में ही कई जगह टूट फूट कर बह गई और किसानों के द्वारा लगाया गया गरमा धान बर्बाद हो गया| इसका मतलब यह हुआ कि नाली ठीक से नहीं बनाया गया और ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के पदाधिकारी काम मे मनमानी किए एवं गुणवता हिन सामग्री का उपयोग करके सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए बंदरबांट कर लिए हैं |कहा मैं जिला के उपायुक्त एवं झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मांग करता हूं कि अभिलंब करमाटार से करमदाहा तक पथ निर्माण एवं नाली का जो काम पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किया गया है उसकी जांच कराया जाए| किसानों का मुआवजा दिलाया जाए एवं इस कार्य में लिप्त विभाग के कर्मचारियों पर करवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाए| संवेदक की लाइसेंस को रद्द करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए |क्योंकि कहीं ना कहीं कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि काम बहुत ही घटिया हुआ है और मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है|