सोलरयुक्त जल मीनार बना शोभा की वस्तु ,ग्रामीणों ने कहा- मुखिया सिर्फ देते है आश्वासन नहीं कराते है मरम्मत
संवाददाता
जामताड़ा: जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत खिजुरिया गांव में 14 वाँ वित्त द्वारा निर्माणाधीन जल मीनार शोभा का वस्तु बना हुआ है|फतेहपुर पंचायत क्षेत्र के अन्य गांव में 14 वाँ वित्त द्वारा निर्माणाधीन जल मीनार द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल रहा है| खिजुरिया ग्रामीण लतीफ अंसारी,मिकाइल अंसारी,सजामुद्दीन अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, ने सामाजिक कार्यकर्ता रफीक अंसारी से शिकायत करते हुए उन्हें अवगत कराया| ग्रामीणों ने कहा कि 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अब तक शुद्ध पेयजल का लाभ न मिल सका । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि फतेहपुर पंचायत क्षेत्र के मुखिया को शिकायत करने पर वह कहते हैं कि जल्द चालू किए जाएंगे 2 साल बित गए सिर्फ मुखिया से आश्वासन ही मिल रहा है । महिलाएं कहती है चापाकल को 5 मिनट चलाने के बाद ही थोड़ा-थोड़ा पानी निकलता है| कहती है इस तरह गर्मी और धूप में खड़े होकर पानी भरना बहुत ही मुश्किल लग रहा है| 14 वाँ वित्त द्वारा लगाया गया जल मीनार चालू हो जाने से बहुत फायदा होता । वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रफीक अंसारी ने बताया कि कुछ महीने पहले न्यूज़ पेपर में खबर प्रकाशित होने के बाद ब्लॉक से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन 14 वां वित्त द्वारा जल मीनार को चालू करने के संबंध में चिट्ठी जारी हुआ था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई| लगता है कहीं न कहीं फंडिंग का बंदरबांट हुआ है यह जांच का विषय और प्रश्न बना हुआ है । आगे उन्होंने कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बुखार का प्रकोप फैला हुआ है क्षेत्र में पानी का स्रोत नीचे चले जाने के कारण कई चापाकल में पानी नहीं निकल रहा है |किसी चापाकल में निकलता भी है तो काफी देर तक चलाना पड़ता है| ऐसे परिस्थिति में जिले के पेयजल विभाग के वरीय अधिकारियों को चाहिए ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को सुलझाएं ताके ग्रामीण खुशहाल जिंदगी जी सकें | वही इस संबंध में पंचायत के मुखिया ने कहा जल्द ही जल मीनार की मरम्मत कर शीघ्र ही चालू की जाएगी|