सरकार के अपने ही ई-पास सिस्टम का किया विरोध
संवाददाता
जामताड़ा: सरकार द्वारा राज्य में किसी भी तरह का आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य पर लिया गया फैसला को जन विरोधी बताते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा की यह कहीं से भी सही नहीं है। इससे हजारों दिहाड़ी मजदूर, प्रतिदिन सब्जी-फल और पत्ते बेचकर जीविका चलाने वाले गरीब प्रभावित होंगे। सरकार जनहित में कई अच्छे और कड़े कदम उठा रही है, जो सराहनीय भी है। लेकिन ई-पास सभी के लिए आवश्यक हो इसपर फिर से विचार करने की आवश्यकता है। हाट बाजारों, सब्जी विक्रेताओं और मीडिया-कर्मियों को इस फैसले से दूर रखें व जनहित में ई-पास की अनिवार्यता को समाप्त करें।ऐसे फैसलों पर पुनर्विचार भी किया जाना कतई गलत नहीं है। इससे आम लोगों का हित सधेगा।आगे विधायक ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार लोगों को राहत देने के लिए बनी है और ऐसे में अगर आम जनता ही परेशान रहेगी तो यह सही नहीं होगा। इस तरह के फैसले से पुलिस लोगों का भी मनोबल बढ़ जाता है और आम जनता को परेशान किया जाता है और उनसे जबरन जुर्माना वसूला जाता है। आज पूरे देश की जनता जागरूक है और सभी लोग स्वेच्छा से घर में रहकर प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। बेवजह कोई भी सड़क पर नहीं घूम रहा। तो ऐसे हालात में मैं चाहूंगा कि सरकार इस फैसले को अविलंब निरस्त कर जनता को राहत देने का काम करें।