भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिले के नर्सिंग होम पर लगाया मनमानी का आरोप
संवाददाता
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने जिले के उपायुक्त और झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि करोना महामारी के समय जामताड़ा जिला के सभी लोग काफी परेशान हैं| लोगों का आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है| रोजाना लोगों की मृत्यु हो रही है|लोग करोना के अलावे दूसरे दूसरे बीमारी से भी बीमार हो रहे हैं, लेकिन जामताड़ा जिला में इन लोगों को देखने वाला कोई नहीं है क्योंकि जामताड़ा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति काफी चरमराई हुई है और भगवान भरोसे जिले का स्वास्थ्य व्यवस्था चल रहा है| लोग जब अपने बीमार परिजन को लेकर जामताड़ा आते है तो जिले में जितने भी नर्सिंग होम हैं सब कुछ ना कुछ बहाना करके मरीज को दाखिला लेने से इनकार करते हैं| आखिर लोग कहां अपने बीमार परिजन को लेकर जाए जामताड़ा जिले के चाहे गुटगुटिया नर्सिंग होम, पोद्दार नर्सिंग होम, आशा नर्सिंग होम, मधुबाला नर्सिंग होम, सिटी हॉस्पिटल मिहिजाम रोड हो या अन्य जितने भी नर्सिंग होम जामतारा जिला मे है सभी का आप अपने स्तर से जाकर जांच करके देख सकते हैं तभी समझा जा सकता है कि अभी इनकी कार्यशैली किस प्रकार की है और जिले वासियों को कितना कष्ट होता होगा| सभी नर्सिंग होम करोना के डर से मरीज को अपने नर्सिंग होम में एडमिट लेने से आनाकानी करते है साफ कह देते हैं की अभी बेड खाली नहीं है तो आखिरकार लोग परिजन को लेकर कहां जाएं जिसके कारण भी लोगों की मृत्यु की संख्या जिले में बढ़ रही है| जबकि नर्सिंग होम का काम है 24 घंटा सेवा देना और अभी करोना महामारी में सभी नर्सिंग होम वालों को 24 घंटा सेवा देना उनका कर्तव्य बनता है| जैसा कि झारखंड सरकार और केंद्र सरकार का गाइडलाइन भी है| कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जामताड़ा जिला के सभी नर्सिंग होम को झारखंड सरकार और केंद्र सरकार का गाइडलाइन का पालन नहीं करना चाहिए तो आखिरी में यह सभी नर्सिंग होम सरकार का गाइडलाइन का पालन क्यों नहीं कर रहे है ऐसे में जिले के उपायुक्त और माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह है कि ऐसे नर्सिंग होम पर तत्काल अपने स्तर से जांच करते हुए करवाई करना चाहिए और अगर जरूरत पड़े तो जनता के हित में इनके लाइसेंस को कैंसिल करने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए |जब लोगों का सेवा करने का समय आया है तो ऐसे नर्सिंग होम लोगों का सेवा नहीं कर रहे हैं सिर्फ लूटपाट करने के लिए अपने-अपने नर्सिंग होम को खोलें हुए हैं जो कि जामताड़ा जिला वासियों के साथ सरासर धोखा और अन्याय है| जिसको भारतीय जनता पार्टी कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो जनता के हित मे सड़क पर भी आना होगा तो इस से भी गुरेज नहीं करेगी|