विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी का प्रयास लाया रंग,उर्दू शिक्षकों को मिलेगा 3 महीने का बकाया वेतन
निजाम खान
जामताड़ा: झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के कथित प्रयास से उर्दू शिक्षकों को 3 महीने का बकाया वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया। हेमंत सोरेन सरकार ने उर्दू शिक्षकों के स्वीकृत पदों का अवधि विस्तार देते हुए उनके वेतन मद में 55.80 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब राज्य के उर्दू शिक्षकों को ईद से पहले वेतन मिल जाएगा।जैसा कि मालूम हो कि अभी 2 दिन पूर्व विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस संदर्भ में लंबी वार्ता कर बकाया वेतन भुगतान करने की बात की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए फॉरेन संज्ञान में लिया था। आगे विधायक ने शिक्षा सचिव एवं डायरेक्टर से भी बात कर अविलंब भुगतान कराने की बात की थी। विधायक ने बताया था की अन्य विषयों के शिक्षकों की तरह उर्दू शिक्षकों का भी वेतन नियमित रूप से मिलना चाहिए। समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों की स्थिति दयनीय हो गई है और परिवार भुखमरी की मार झेल रहा है। विधायक के उसी पहल का नतीजा है कि आज हमारे उर्दू शिक्षकों को वेतन भुगतान हो रहा है और बहुत जल्द मदरसा शिक्षकों का भी वेतन भुगतान हो जाएगा। विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हर मामले को गंभीरता से लेते हैं और उसका निष्पादन करते हैं जो बहुत अच्छी बात है। पूर्व की सरकार ने राज्य की जनता को ठगने और छलने का काम किया। सभी लोगों के साथ न्याय करना सरकार की प्राथमिकता में है। बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलना और उनका विकास करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही साथ विधायक ने कहा कि मेरे एक छोटे से प्रयास से अगर आपके जीवन में खुशहाली आती है तो मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।