राज कमल जीत सिंह टर्मिनेटर ने 101 भाषाओं में पगड़ी पर लिखा मां ,बनाया रिकॉर्ड
जमशेदपुर गोलमुरी के रहने वाले राज कमल सिंह टर्बनेटर के रूप में पिछले दिनों ख्यातियां बटोर रहे हैं मदर्स डे को समर्पित करते हुए राजकमल ने बताया कि 164 तरीके से वह पगड़ी बांध सकते हैं चंद मिनटों में उन्होंने कहा कि 101 भाषाओं में पगड़ी पर मां शब्द लिखकर मां को सम्मान देने का काम मैंने किया है यह सम्मान देश दुनिया के सभी माताओं को समर्पित है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारों में जाकर युवाओं को पगड़ी पहनने और उसे बांधने का प्रशिक्षण भी दिया है लॉकडाउन के दौरान वे अपने घर पर रहकर युवाओं को पगड़ी पहनने का प्रशिक्षण दे रहे हैं समय निकालकर वे ऑनलाइन प्रशिक्षण भी देते हैं
बहरहाल राजकमल जीत सिंह की चर्चा जमशेदपुर में खूब हो रही है वही विदेशों में भी इनको सराहा जा रहा है