मणिपाल मेडिकल कॉलेज द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को दिए गये 2 एम्बुलेंस
जिला उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक ने सिविल सर्जन को सौंपी एम्बुलेंस की चाभी, कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा एम्बुलेंस
जिला स्वास्थ्य विभाग को 2 एम्बुलेंस आज मणिपाल मेडिकल कॉलेज द्वारा दिया गया। इस मौके पर जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने सदर अस्पताल, खासमहल परिसर में सिविल सर्जन डॉ ए के लाल को एम्बुलेंस की चाभी सौंपी गई। सिविल सर्जन ने बताया कि दोनों में से एक कार्डियक एम्बुलेंस है वहीं दूसरा सामान्य एम्बुलेंस है। दोनों एम्बुलेंस फिलहाल कोविड मरीजों की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन कोरोना काल की समाप्ति के उपरांत कार्डियक एम्बुलेंस को गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने के काम में लाया जाएगा। कार्डियक एम्बुलेंस मरीजों के लिए काफी सुविधा युक्त है जिसमें वेंटिलेटर, मॉनिटर, ऑक्सीजन आदि है तथा एक चिकित्सक व 2 स्वास्थ्यर्मी के बैठने की जगह है जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल राहत दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कार्डियक एम्बुलेंस से आसानी से मरीजों को चढ़ाया या उतारा जा सकता है ।
इस दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था(मैनीफोल्ड सिस्टम), 4 आईसीयू बेड बनाये जा रहे जो एक सप्ताह में मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध होंगे, वैक्सीनेशन हेतु वेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण करते हुए सुविधाओं में आवश्यक वृद्धि के निर्देश दिये। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ बी एन ऊषा, डीपीएम व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे ।