बहराइच. चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव जीतने के बाद जुलूस निकालने पर रोक लगा रखी है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई जिलों में विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकाला. बहराइच जिले में भी एक प्रधान ने जीत के बाद विजयी जुलूस निकाला. नेपाल बॉर्डर से सटे रुपईडीहा में निकाले गए इस जुलूस में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. नारेबाजी का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक घटना रुपईडीहा बाजार के चकिया मोड़ की बताई जा रही है. जुलूस के दौरान कुछ प्रधान समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिस जगह यह नारेबाजी की गई उसके पास ही कस्टम ऑफिस, थाना और एसएसबी की पोस्ट भी है. इसके बाद भी बेख़ौफ़ समर्थकों ने देश विरोधी नारे लगाए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान समेत 100 समर्थकों पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
सीओ नानपारा डॉ जंग बहादुर वर्मा ने बताया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो को रुपईडीहा बाजार निवासी विजय सोनू नामक युवक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था. ओरिजिनल वीडियो को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. सीओ ने बताया कि रुपईडीहा से हाजी अब्दुल कलीम प्रधानी का चुनाव जीते हैं. उनके जीत के समर्थन में ही जुलूस निकाला गया था. इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुरूप विधिक कार्रवाई की जाएगी।