लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए प्रखंड प्रशासन. निशांत भारद्वाज की रिपोर्ट भगवानपुर(बेगूसराय)- डीएम अरविंद कुमार बर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार के द्वारा 5 मई से पूर्ण लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन करवाने हेतु दिए गए सभी निर्देशों को भगवानपुर प्रशासन ने जोर शोर से पुलिस बलों के साथ अपने कार्य क्षेत्र में जुटे। जिसका असर भगवानपुर से बनवारीपुर सहित अन्य क्षेत्रों में देखने को मिला। पूर्वाहन के 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही आवश्यक खाद्य सामग्री, फल ,सब्जी, मांस मछली, दूध, आदि सम्मिलित दुकानों को खोलने का निर्देश देते हुए बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों एवं वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
बेवजह घरों से निकलकर इधर उधर घूमने वाले लोगों में भी हड़कंप मच गया। आवश्यकता है ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की पहल कदमी की जाय ताकि करोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके ।
टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी वीणा भारती, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के हर मार्गों पर भ्रमण करते हुए आम लोगों तथा दुकानदारों को समझाते हुए दिखे।