नेपीता. सत्ता तख्तापलट के चलते विद्रोह और प्रदर्शनों के दौर से गुजर रहे म्यांमार में एक पार्सल बम विस्फोट हुआ है. जानकारी के अनुसार इस विस्फोट के चलते एक सांसद और तीन पुलिस अधिकारियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. यह घटना देश के दक्षिणी इलाके के बेगो में हुई. घटना में नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी के सांसद सू क्यू और तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई.वहीं, म्यांमार के हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन ने कहा है कि देश गृह युद्ध की राह पर है. उन्होंने कहा कि म्यांमार में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं और स्थिति सामान्य करने के लिए यहां कूटनीतिक प्रयासों को तेज करने की जरूरत है. चीनी राजदूत ने कहा कि अगर इसे लेकर तुरंत कुछ नहीं किया गया तो म्यांमार में गृह युद्ध के हालात बन सकते हैं.