बीडीओ ने 5 कंटेनमेंट जोन को किया शील ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : मंसूरचक प्रखंड में बढ़ते कोविड 19 संक्रमण को देख हर लोगों के बीच भय ब्याप्त हैं.इतनी बड़ी संकट उत्पन्न होने के बाद भी कुछ लोग संयम नहीं बरत रहें हैं जिसके कारण दिनो दिन संक्रमण की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं.इसी कड़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक ने कंटेनमेंट जोन समसा,सरायनूरनगर,बहरामपुर सलेमपुर,साठा को बांस बल्ला लगा कर शील कर दिया हैं.सरायनूरनगर गांव में एक ब्यक्ति संक्रमित हैं लेकिन उस एरिया के अतिरिक्त नैपुर गांव जाने वाली मुख्य सड़क को भी शील कर दिया गया हैं.जिसके कारण तीन सौ घर के लोगों का आवागमन बाधित हो चुका हैं.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार एवं विभागीय आलाधिकारी के आदेश और निर्देशानुसार एरिया को शील किया जा रहा है.नियम – कानून के दायरे में सबो को रहना चाहिए.कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों ने कहा कि शील तो कर दिया गया.लेकिन पदाधिकारी इस एरिया में हर जरूरत सामग्री उपलब्ध करवाने का भी काम करें ताकि लोग कुशल जीवन शैली घर में भी गुजार सकें .ग्रामीणों ने कहा ऐसा नहीं होता हैं तो कैसे लोग जरूरत सामग्री परिवार में उपलब्ध होगा .यह सबसे बहुत बड़ी सवाल खड़ी हो चुका हैं.जो अत्यंत ही चिंता का विषय बनती जा रही है.शील करने समय बछवाड़ा थाना के एएसआई अजय कुमार,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंसूरचक के स्वास्थ प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार,साख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थें.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सबों से कहा कि खूद को सुरक्षित और दूसरों को भी सुरक्षित रखें .इस विषम परिस्थिति में दो गज दूरी,माँस्क हैं जरूरी को निश्चित रूप से अपनाने की आवश्यकता हैं तभी कोविड 19 हरेगा और भारत की जीत होगी सिर्फ आप सबो का सहयो प्रशासन को मिलती रहें .प्रशासन हर कदम जनमानस के साथ हैं ।