वॉशिंगटन. देश में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आए दिन यह नये रिकॉर्ड कायम कर रही है. इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.5 करोड़ के पार हो गए हैं. देश में कोरोना के प्रकोप के बाद अब अमेरिका-ब्रिटेन समेत बड़े देशों ने भारत को लेकर कड़े कदम उठाए हैं.
ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है. अब अमेरिका ने भी अपने नागरिकों से भारत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा है. अमेरिका ने कहा है कि भारत में जानलेवा कोरोना वायरस दिन पर दिन फैलता ही जा रहा है, ऐसे में वह अपने नागरिकों की चिंता करता है और उनसे अपील भी करता है कि इन खतरनाक परिस्थितियों में वह भारत की यात्रा करने से बचें.
इससे पहले ब्रिटेन ने भारत को उन देशों की रेड लिस्ट में डाल दिया है, इसके तहत गैर-ब्रिटेन और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही विदेश से लौटे ब्रिटेन के लोगों के लिए होटल में 10 दिन तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है.