तेयाय कॉलेज में बीए पार्ट 3के नाम्नांकन में अधिक रुपये वसूले जाने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही किये जाने का मामला आया सामने
भगवानपुर, बेगूसराय । तेयाय कॉलेज में पार्ट – 3 में नामांकन ऑफलाइन लिया जा रहा है जबकि सभी कॉलेज में ऑनलाइन नामांकन हो रहा है | यहाँ कोरोना प्रोटोकॉल का धज्जिया उड़ाया जा रहा है।इतना ही नही बल्की कॉलेज का स्टाप भी बिना मास्क का नामांकन ले रहे हैं ।और इसपर कॉलेज प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रही है ।इस सम्बंध में चिल्हाय निबासी छात्रा ,राधा कुमारी ,सौरव ,चंदन ,कुमार ने बताया कि इस नाम्नांकन में अधिक रुपया लिया जा रहा है ऑफलाइन एडमिशन लेने का मकसद छात्रों से अधिक पैसा लेना है ।BA part -3 के नामांकन में 2260 रुपया लिया जाता है जबकी रशीद मात्र -1870 का दिया जाता है ।एक छात्रा रोशनी ने बतायी उन्हें फॉर्म मध में 260 रुपया लिया गया और एडमिशन में 1950 जबकि रशीद मात्र 1870 का दिया गया है | साथी ही कॉलेज परिसर में कोरोना को देखते हुए उसके कोई प्रोटो कॉल का पालन नही किया जा हैं साथ ही बिना मास्क के छात्रा नामांकन के लिए भिड़ में दिखते हैं पर कॉलेज प्रशासन मौन दिख रही हैं।इतना ही नही छात्र छात्रों ने बताई की रसीद 15 तारीख को कट रहा था पर रसीद में 14 तारीख ही लिखा गया था इस समस्या से हम लोग नाराज है इसकी जांच कर करवाई होनी चाहिए ।छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना न पड़े।