रामनवमी पूजन विधि विधान से एंव विसर्जन कोबीड 19 के नियमों का पालन करते हुए करने की अपील: चंद्रनाथ बनर्जी
जमशेदपुर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रामनवमी के मद्देनज़र जुगसलाई मे हुई।इस बैठक की अध्यक्षता जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष चन्द्र नाथ बनर्जी ने किया। 2021 मे जमशेदपुर में होने वाले रामनवमी पूजा एवं विसर्जन पर चर्चा की गई।बैठक मे चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि 2021रामनवमी पूजा 13/4/21दिन मंगलवार को प्रारंभ होगा एंव विसर्जन 22/4/21दिन गुरूवार को होगा और यह भी तय किया गया कि कोविड 19 को देखते हुए रामनवमी पूजन विधि विधान से किया जाए एंव विसर्जन कोबीड 19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाए।जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के कोर कमेटी जल्द ही जमशेदपुर के ज़िला प्रशासन से मुलाकत कर सभी विसर्जन घाटों की साफ-सफाई एवं विसर्जन घाटो पर बेहतर ब्यवस्था करने का अनुरोध करेगी।
आज की बैठक मे अरूण सिंह, कपिल जी, वाईपी सिंह, सपन मजूमदार,संजय सिन्हा ने भाग लिया।