राजस्व संग्रह हेतु रविवार को भी खुली रहेगी एटीपी मशीन
जामताड़ा: राजस्व संग्रह हेतु अन्य दिनों की तरह रविवार को भी सारे एटीपी मशीन एवं कांउटर खुली रहेगी । बिजली उपभोक्ता अपना विद्युत् बकाया राशि को रविवार 7 मार्च को जामताड़ा जिला के किसी भी एटीपी मशीन में जमा कर सकेंगे ।उक्त बातों की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ विशाल शंकर ने दिया|