विधायक इरफान ने सदन में कोल्ड स्टोरेज बनने की रखी मांग
नारायणपुर/जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी गुरुवार को झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के माध्यम से मिहिजाम में मेगा डेयरी प्लांट खोलने की मांग रखी । कहा कि मिहिजाम दूध उत्पादन का हब है।मिहिजाम मे प्लांट खुलने से किसानों समेत हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और लगभग 10000 लीटर दूध का उत्पादन होगा।विधायक ने सदन में जामताड़ा, नारायणपुर ,मिहिजाम और करमाटांड़ क्षेत्र में एक एक कोल्ड स्टोरेज की भी मांग रखी और कहा कि यहां कृषि उत्पाद, फल-फूल, सब्जी एवं लघु वनोपज बड़े पैमाने पर होती है। लेकिन भंडारण व संग्रह की कोई व्यवस्था व जरिया नहीं होने के कारण कृषकों को न तो उचित मूल्य मिल पाता है और न ही वे इसकी बिक्री को बड़ी मंडी में ले जा पाते हैं। इसलिए किसानों को मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने भी मांगों को संज्ञान में लेते हुए इस दिशा में अविलंब पहल करने की बात कही और आश्वासन दिया कि कोल्ड स्टोरेज तथा मेगा डेयरी प्लांट जल्द जामताड़ा में खोला जाएगा ।