हाइटेक युग में भी आदिवासी समाज के लोग ढिबरी की रौशनी में रात गुजारने को विवश
नारायणपुर/जामताड़ा: राज्य गठन 20 वर्षो बाद भी नारायणपुर प्रखंड का दीघारी पंचायत का फुदगाही गांव विकास के लिए तरस रहा है । आदिवासियों की करीब चालीस घरों की आबादी वाली बस्ती में अबतक बिजली नहीं पहुंची है । लोग ढिबरी की रौशनी से रात गुजारने को विवश हैं । पहाड़ी एवं खाई के बीच बसा यह बस्ती विकास के मामले में अन्य गांवो से काफी पीछे है । यहां के ग्रामीण बिजली के बिना अपनी जिंदगी आधी अधूरी समझने लगे हैं । आस पास के गांव में बिजली का उपभोग देख कर इन्हें बिजली जलाने की खूब इच्छा होती है परंतु इनका इच्छा पूरा हो कैसे?जिनके कंधे पर इनके सभी समस्याओं का हल का निराकरण है वे ही 20 वर्ष से कुम्भकर्णी नींद में है । राज्य सरकार चाहे तो इस गांव को चंद दिन में बिजली मिल सकती है परंतु चाहे तब न । सरकार की बिजली विभाग की गहरी नींद के कारण ग्रामीण बिजली की बाट जोह रहे हैं । ग्रामीण सनातन हांसदा, अनिल टुडु , उपासी सोरेन सुरजमुनी मुर्मू, बहा मुनी मुर्मू, मानसिंग मुर्मू, मदन मरांडी, शिकार टुडू, फूलन देवी मरांडी, बहामुनि मरांडी, सनातन हांसदा बोसम मुर्मू अनीता मुर्मू, दुखु सोरेन, लखे सोरेन, कमलेश हांसदा, सुरेश सोरेन अजान हांसदा ने बताया कि हमारे गांव में आवाजाही के लिए सड़क भी नहीं बना है । हमलोग पगडंडी के सहारे आवाजाही करने को विवश हैं । बताया कि दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गयी और हम बिजली और सड़क जैसी महत्वपूर्ण समस्या से जूझ रहे हैं । जंगल क्षेत्र व पहाड़ी के तराई में बसने की सजा हमें और कितने वर्षो तक मिलेगी । ग्रामीणों ने बताया कि सात आठ वर्ष पूर्व हमारे गांव में एक कंपनी के द्वारा कुछेक बिजली के खंभे गिराए गए हैं । वहीं कुछेक पोल गाड़े गए हैं । पोल गाड़ने के बाद कंपनी इस काम को बिलकुल भूल गयी है| फुदगाही में तार आदि भी लगाकर बिजली पहुंचाना है । ग्रामीणों ने बताया विधायक हो या सांसद सभी ने हमें सिर्फ कोरा आश्वासन देने का ही काम किया है । किसी ने बिजली पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाया । हमारी जिंदगी ढिबरी युग में ही बीते यही यहां के जनप्रतिनिधि चाहते हैं ? ग्रामीणों ने उपायुक्त से गांव की समस्या का निराकरण की मांग की है ।
क्या कहते हैं मुखिया — मुखिया कल्पना हेम्ब्रम ने कहा मैंने गांव की समस्या को प्रशासनिक अधिकारी तक लिखित रूप में कई बार पहुँचाया है| अबतक न बिजली विभाग ने कोई दिलचश्पी दिखाई है ।मुखिया उपायुक्त से गांव की समस्या दूर करने की मांग की है|
क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी
नारायणपुर प्रखंड के दीघारी पंचायत के फूदगाही गांव में पेस पावर एजेंसी काम करेगी| पूर्व में पेस पावर कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा था| 11,000 पॉल खंभा गाढ़ा भी गया है|पर कांट्रेक्टर का डिस्ट्रीब्यूट होने जाने की वजह से कुछ दिन काम रुक गया है| अभी कारमोही गांव में काम चल रहा है| कारमोही गांव का काम खत्म होते ही फूदगाही गांव का बिजली कनेक्शन किया जाएगा|
इंद्रजीत हेम्ब्रम,कार्यपालक अभियंता ,बिजली विभाग,जामताड़ा