वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद हमारे दिलों में बसते है – काले
अमर बलिदानी वीर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी श्रद्धांजलि ।
नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी देशप्रेम, वीरता,साहस,दृढ़ता व शहादत की अद्भूत मिसाल है आजाद से प्रेरित हो कर हजारों हजार युवा स्वाधीनता संग्राम में सम्मिलित हुए व अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । काले आज दिल्ली प्रवास पर है और उक्त बातें उन्होंने वहाँ से व्यक्त की है।
उक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के संरक्षक ब्रज भूषण सिंह ने कहा की आज इस महापुरुष की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर, उन्हें याद कर, उनके जीवन से सीख लेते हुए हम उनके बताये रास्ते पर चलें यही उस अमर बलिदानी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राजीव कुमार ने कहा वीर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद जैसे ऐतिहासिक महापुरूषों व शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण व उनके संदेश को आत्मसात करने हेतु लोगों को खास कर युवा वर्ग को मार्गदर्शित करने का कार्य नमन परिवार द्वारा किया जा रहा है और आगे भी अपने इस कार्य को सफलतापूर्वक निरंतरता के साथ करता रहेगा।
आज साकची स्थित कार्यालय में नमन परिवार द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनो के साथ मातृशक्ति व युवाओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही l
कार्यक्रम का संचालन डी डी त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन रामकेवल मिश्रा ने किया
कार्यक्रम में शामिल हो कर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु संतलाल पाठक, संदीप कुमार सिंह, अखिलेश पांडे, मिष्टी सोना, सीमा दास सुखविंदर सिंह,पुतुल सिंह, मिनी सिंह, काकुली मुखर्जी, आरती मुखी, चम्पा देवी, अशरफ अंसारी, श्रीराम दुबे पप्पू राव,जुगनू पांडे,महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, अभिषेक पांडे, शेखर मुखी,विभाष मजुमदार,कौशिक प्रसाद, विक्रम ठाकुर, संजय कुमार सिंह, रामा राव,मन्नू ढके,मनीष सिंह,सूरज बाग, मनीष प्रसाद,कार्तिक जुमानी,सूरज चौबे, सागर चौबे, अनुज मिश्रा,कृष्णा सनातन, सुरु पात्रो, अमित सिंह,लक्की जयसवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायीl