प्रभु श्री राम हम सबके प्रेरणा के स्रोत – भरत सिंह
भाजपा नेता भरत सिंह ने परिवार सहित किया 251000 रुपए का राम मंदिर निर्माण में सहयोग
जमशेदपुर 26 फरवरी – अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भरत सिंह ने आज अपने आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री अभय सामंत जी, रविंदर जी, अमित जी, प्रसनजीत जी, अरविंद जी, एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अवतार सिंह जी, महामंत्री जनार्दन पांडे जी, अनिरुद्ध जी, कुलदीप जी को समर्पण राशि अपने परिवार की ओर से सामूहिक रूप से दिया! आज के इस समर्पण निधि अभियान में श्री भरत सिंह जी के परिवार की ओर से 2,51000 रुपए (दो लाख 51 हजार रुपए) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल निर्माण में दिया गया! जिसमें माता श्रीमती श्यामलली सिंह, भाई श्री बिंदा सिंह, इंदल सिंह, भरत सिंह, शत्रुघन सिंह, शक्ति सिंह आदि सदस्यों के द्वारा बढ़-चढ़कर सहायता राशि समर्पित किया गया! ज्ञात हो कि बुधवार को भी श्री भरत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 55000 रुपए (55 हजार रुपए) अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान के माध्यम से दिया था! अतः श्री भरत सिंह ने अपने संरक्षण में अब तक कुल 306,000 रुपए अयोध्या राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि अभियान के माध्यम से दिया है! श्री भरत सिंह ने कहा कि 500 साल के बाद हम सभी हिंदुओं का प्रभु राम का अयोध्या मंदिर निर्माण देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो अपने आप में हम सभी के लिए एक गौरव का विषय है! उन्होंने सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया!