बनकटी पंचायत में कृषक मित्र की हुई बैठक
कुंडहित (जामताड़ा ):बुधवार को कुंडहीत प्रखंड के बनकटी पंचायत भवन में कृषक मित्र की बैठक बीटीएम सुजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बनकटी, नगरी, बाबूपुर पालाजोड़ी एवं कुंडहीत के कृषक मित्र ने भाग लिया। बैठक के दौरान बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने मुख्य रूप से कृषि ऋण माफी से संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जिला कृषि द्वारा प्राप्त सूची में सभी किसानों को प्रज्ञा केंद्र ले जाकर ईकेवाईसी झारखंड द्वारा जारी कृषि ऋण माफी पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराकर कृषि रसीद प्राप्त करना है। जिसके लिए सभी किसान मित्र को अपने अपने गांव में व्यापक रूप से प्रचार -प्रसार कर किसानों को इसके बारे में जानकारी देनी है । मौके पर कृषक मित्र श्यामल फौजदार, परिमल गोराई , कैलाश मंडल ,अनंत मंडल ,काजल राजवारआदि उपस्थित थे।