नाला/संवाददाता
बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे नाला प्रखंड क्षेत्र के मधुवन गांव के सरस्वती डोम पति स्वर्गीय मोहन डोम के एक घर में आग लगने से एक घर सहित लगभग 60 हजार की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार उस घर में कपड़ा, चावल, धान, वर्तन, आवश्यक कागजात, नकद पैसा रखा हुआ था जिसको सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव कोशिश किया गया है। लेकिन इससे पहले आग के चपेट में जल कर नष्ठ हो गया है। आग लगने का कारण अबतक मालुम नहीं हुआ है तथा कहा गया है कि इस आगजनी की घटना में 60 हजार से अधिक हानि हुई है। घर बिचाली एवं ताड़ के डंठल का बना हुआ था। घर से निकल रहे धुंआ और आग की भनक लगते ही पड़ोस के लोग दौड़ते हुए पहुंचे। आग की प्रवाह इतनी तेज थी की ग्रामीण के सहयोग से अगर समय रहते आग पर काबु नही पाया जाता तो पूरा टोला को लपेट में ले लेती। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में घंटो मशक्कत किया। मालुम हो की ग्रामीणों के सहयोग से मुआवजा की मांग करते हुए पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया।