*▪️अवैध महुआ शराब गोदाम का उद्भेदन, करीब 300 लीटर शराब बरामद, 1 गिरफ्तार*
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम श्री अरूण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार उलीडीह थाना अंतर्गत गडरूबासा में छापामारी कर अवैध महुआ शराब के गोदाम का उद्भेदन किया गया । मौके पर घटनास्थल से महुआ शराब भरा हुआ 10 रबड़ ट्यूब जब्त किया एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । वहीं मुख्य संचालक के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया ।
*जब्त प्रदर्श-*
महुआ शराब- 300 लीटर करीब