बिरसानगर थाना को मिली एक और सफलता सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार 15 घंटे के अंदर मामले का खुलासा
बिरसानगर के हूरलुंग में युवती के साथ गैंगरेप के मामले में बिरसानगर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों बहशियों को गिरफ्तार कर लिया है. क्षेत्र की यह दूसरी घटना है जब पुलिस की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे महज कुछ घंटे में पहुंचाया गया थाना क्षेत्र में इस बात को लेकर थानेदार की प्रशंसा होने लगी है
इस कांड में एक आरोपी युवती का कथित प्रेमी सुमन सिंह राजपुत जबकि दूसरा प्रेमी का दोस्त सागर महाली है. दोनों इसी इलाके के रहने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि युवती का कथित प्रेमी सुमन सिंह राजपुत युवती को बहन के घर ले जाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया था.
मेडिकल चेकअप के लिए खुद थानेदार देर रात तक रहे मुस्तैद
जेल भेजे जाने के पहले दोनों की चिकित्सीय जांच करायी गयी है. जानकारी हो कि कथित प्रेमी ने अपने साथी सागर को भी बाइक पर बैठा लिया और दोनों उसे लेकर हुरलूंग बस्ती में सुनसान जगह पर लेजाकर पहले शराब पी और फिर युवती को भी पिलाया और उसके साथ बलात्कार किया. थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना के बाद से दोनों फरार था. लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गयी है. दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पीड़िता को हैवीयूच्वल पाया गया है. पुलिस को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.
बहरहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है परंतु क्षेत्र में जो चर्चा है उस पर गौर किया जाए तो मामले को सनसनी देने के लिए ही छात्र ने मामला दर्ज कराया पुलिस के अनुसंधान में पूरे मामले उजागर होने के आसार हैं