नगरी में विधानसभा अध्यक्ष ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन
जामताड़ा: शनिवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नगरी में उच्च विद्यालय के समीप सामुदायिक पुस्तकालय का विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने फीता काटकर किया|उद्घाटन के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने कहा की पुस्तकालय खुलने से छात्रों को अपने भविष्य में पढ़ाई का एक सुअवसर अवसर प्राप्त होगा| वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कई अहम बातें अपने संबोधन के दौरान कहा जिसमें से उन्होंने कहा की समाज का कोई भी परिवार यह न सोचे कि मैं गरीब हूं तो मेरे बच्चे आईएएस, आईपीएस अफसर नहीं बनेंगे|ऐसी धारणा को बिल्कुल खत्म करें |वहीं शिक्षा के स्तर में चिंता जाहिर करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जामताड़ा जिला शिक्षा का स्तर में काफी पीछे है और इसमें से सबसे ज्यादा नाला विधानसभा पीछे है| कहा कि इस कमी को अब हम सबको मिलकर दूर करना है|कहा कि गांव के छात्र-छात्राएं गणमान्य गण जो किसी किताब पर पढ़ाई में रुचि रखते हैं तो वह अपनी बात को विधानसभा अध्यक्ष तक जरूर पहुंचाएं |वैसी किताब का भी पुस्तकालय में प्रबंध करने का प्रयास किया जाएगा| मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज, जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, पंचायत सचिव कृष्ण महतो ,रोजगार सेवक द्वारिका प्रसाद महतो ,बीएफटी अनंत मंडल, पुस्तकालय कमेटी के सदस्यगण व प्रबुद्ध जन मौजूद थे|