नशा से दूर, शाकाहारी भोजन, नित व्यायम से कैंसर की खतरा काम – सिविल सर्जन
विश्व कैंसर दिवस4 फरवरी 2021 को सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में सदर अस्पताल खासमहाल में मनाया गया। इस वर्ष की थीम “मैं हूं और मैं रहूंगा” के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर किए । जिला नोडल पदाधिकारी- एन
सी.डी सेल डॉ अरविंद कुमार लाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, नन मेडिकल स्टाफ, अस्पताल के कर्मचारी एवं उपस्थित सभी लोगों को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर उपस्थित होने के लिए स्वागत शब्दों के साथ संबोधन किए. तथा उन्होंने कहा कैंसर से डरने कि नहीं लड़ने की आवश्यकता है और इसकी इलाज संभव अगर ससमय जांच कराये तो। सिविल सर्जन डॉ आर.एन झा ने लोगों को कहे की दिनचर्या में बदलाव करना होगा, ससमय भोजन तथा नशे से दूर जाना होगा। उन्होंने बताया कि कैंसर से मरने वालों की संख्या में 60% तंबाकू को किसी न किसी रूप में यूज करने से हो रही है जिसे सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है ताकि ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। वही डॉ प्रेमलता अग्रवाल ने उपस्थित सभी सज्जनों को नियत व्यायाम, नशे से दूर रहने, तथा जागरूक होकर अधिक से अधिक जानकारी अपने लोगों तक पहुंचाने की सलाह दी है ताकि सभी सरकारी अस्पताल में की जाने वाली जांच का लाभ उठा सकें और उसपर जल्द से जल्द निजात पा सके इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन श्री रविंद्र नाथ ठाकुर ने लोगों को धन्यवाद संबोधन के साथ किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर भुवनेश्वर शाह, डॉक्टर इस.के मांझी, डॉ विमलेश कुमार, डॉ प्रीति पांडे, डॉ विवेक केडिया,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनय कुमार, हस्पिटल प्रबन्धक निशांत कुनाल पांडेय, जिला कार्यक्रम सहायक एनसीडी-cell श्रीमती कुमारी अमृता, CHO, ANM, MPW, लिपिक मोहम्मद इसाहक तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद।