13 फरवरी को जलसे में शामिल होने के लिए पीर साहब ने की लोगों से अपील
जामताड़ा| हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के गैसड़ा शरीफ से हजरत सैयद मोहम्मद सैफूल हसन साहब बोखारी कुंडहित के विक्रमपुर में लगभग 1 सप्ताह रहने के पश्चात सोमवार को गैसड़ा शरीफ के लिए रवाना हो गए|गैसड़ा शरीफ रवाना होते वक्त विक्रमपुर सहित आसपास के ग्रामीणों ने पीर साहब अर्थात हजरत सैयद मोहम्मद सैफूल हसन साहब बोखारी के पास जाकर सलाम किया|लोगों ने गांव व देश में अमन व शांति के लिए पीर साहब को अल्लाह पाक से दुआ करने की के लिए कहा |मौके पर पीर साहब ने लोगों से कहा की वह अमन व शांति के लिए अल्लाह पाक से दुआएं करते हैं| वही पीर साहब ने गैसड़ा शरीफ रवाना होते समय 13 फरवरी को आयोजित होने वाले गैसड़ा शरीफ के खनकाहे बोखारिया स्थित फैजाने बोखारी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए निमंत्रण किया|कहा कि इस फैजाने बोखारी कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में खानकहे बोखारिया से हजरत सैयद शाह नुरुल हुसैन साहब बोखारी , हजरत सैयद मोहम्मद सैफूल हसन साहब बोखारी ,हजरत सैयद अहमद हुसैन साहब बोखारी उर्फ शाद बाबा,अपनी सुरीली आवाज से नात शरीफ गुणगुनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से शब्बीर हुसैन व फारुक़, मुख्य वक्ता के रूप में बांग्लादेश से सफीउल्लाह अलकादरी, मुंबई से सिराज चिश्ती ,कानपुर से हाशिम रजा और मंच संचालन करने के लिए कोलकाता से सिराज तबानी उपस्थित हो रहे हैं| पीर साहब ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस संबंध में 2 फरवरी मंगलवार को गैसड़ा शरीफ स्थित खानकाहे बोखारिया में एक मीटिंग रखी गई है जिसमें जरूर शामिल हो|मौके पर पीर साहब ने लोगों से यह भी कहा कि सभी लोग धर्म के साथ-साथ अपना कर्म भी करें|चुगली, बुराई,हिंसा,नफ़रत आदि गलत कामों से दूर रहे| सभी से प्रेम भावनाएं बनाए रखें|मौके पर हाफिज व कारी अहमद अली रिजवी ,हाजी अब्दुल बारिक खान ,इबादत खान, नूर अली खान ,मौलाना इमरान ,हाफिज अबू बकर ,उज्जल खान, नूर जमाल उर्फ काला खान ,फजलुर रहमान खान, अखेरूल खान ,कलाम खान ,शमशेर खान सहित आदि मौजूद थे|