बजट पर कांग्रेस का वार, निजीकरण की ओर ले जा रही सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट 2021-22 पेश किया। कोविड-19 महामारी के बीच पेश बजट में उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र पर सबसे ज्यादा फोकस किया। हेल्थ सेक्टर के बजट को 135 फीसदी बढ़ा दिया गया है। बुजुर्गों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें शर्तों के साथ टैक्स में छूट दी गई है। बीमा क्षेत्र के लिए खुशखबरी की घोषणा करते हुए उसमें 74% तक एफडीआई को मंजूरी दी गई है। सैलरीड क्लास के लिए बजट में कुछ नहीं है। महिलाओं और आम आदमी के लिए भी बजट ज्यादा उत्साहवर्धक नहीं है। आइए जानते हैं बजट पर राजनेताओं की कैसी प्रतिक्रिया रही।
निजीकरण की ओर ले जा रही सरकार: कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “पूरी दुनिया के साथ-साथ हिंदुस्तान भी कोरोना महामारी की चपेट में आने की वजह से आर्थिक बदहाली में फंस गया है। इसलिए जब बजट पेश होने की तारीख आई तो हमें भी उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में बजट में असाधारण दिशा सामने रखकर इससे निकलने की कोशिश होगी। कोई असाधारण कदम उठाया जाएगा लेकिन मुझे हताश होना पड़ा। स्थिति तो असाधारण है लेकिन बजट बेहद साधारण है। ये साधारण बजट के साथ-साथ बहुत सारे बोझ हमारे ऊपर डाले गए हैं जो नहीं डाले जाने चाहिए थे। सरकार आज जिस रास्ते पर जा रही है, वह सीधा निजीकरण की ओर ले जा रहा है। स्थिति असाधारण, सरकार चाहती है निजीकरण… यही आज के बजट की कैच लाइन है।”
गाड़ी, मोबाइल खरीदने पर ज्यादा कटेगी जेब, जानिए क्या महंगा, क्या सस्ता
बीजेपी नेताओें ने जमकर की तारीफ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के लिए है और इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सत्ताधारी भाजपा के कई अन्य नेताओं ने पूंजीगत व्यय, वरिष्ठ नागरिकों (75 वर्ष के ऊपर) को कर में छूट और स्टार्ट अप्स में प्रोत्साहन राशि दिए जाने सहित कुछ अन्य घोषणाओं का स्वागत करते हुए आम बजट की सराहना की। भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस बजट से भारत के अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत मजबूती मिलेगी। पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी के लिए घर पर जोर देता है। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरतों के हिसाब से यह बजट संवेदनशील है।
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से एक रूपरेखा प्रस्तुत की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भविष्य को देखकर बजट तैयार किया गया है। यह पांच हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के सरकार के वादे की दिशा में है। और भी कई अच्छी बाते हैं जिनमें अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सरकार द्वारा अपना खर्च बढ़ाया जाना शामिल है। वंचितों के सुरक्षा का दायरा बढ़ाया गया है और निजी निवेश के मौके भी बढ़ाए गए हैं।’’
TMC ने कहा, विजनलेस है बजट
नीति आयोग के उप-चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि ‘वित्त मंत्री ने जो उम्मीदें जगाई थीं, उन्हें पूरा कर दिया है। अभी के वक्त को देखते हुए, बजट भारत की प्रगति पर फोकस्ड है और ग्रोथ रेट को बढ़ाएगा।’ तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट कर कहा कि ‘देश का पहला पेपरलेस बजट साथ में विजनलेस बजट भी है।’ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट पर तंजभरे लहजे में ट्वीट किया कि “बीजेपी सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है जिसने अपने ग्राहक से कहा था, ‘मैं आपके ब्रेक्स ठीक नहीं कर सका इसलिए हॉर्न तेज कर दिया है।'”