राहुल गांधी ने आनन-फानन में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि,मेरी पार्टी किसानों के समर्थन में खड़ी है मैं किसानों से अपील करता हूं कि वह आंदोलन से 1 इंच भी पीछे नहीं हटे .उन्होंने कहा कि किसानों की भविष्य की चोरी करने में लगे हैं प्रधानमंत्री | राहुल गांधी ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश के किसानों को कृषि बिल की खामियां अभी पूरी तरह समझ में नहीं आई है,जब पूरे देश के किसानों को इस बिल की खामियां समझ में आएगी तब इसकी आग पूरे देश में फैले की जो देश के लिए अच्छा नहीं होगा.यह आंदोलन किसानों से निकलकर शहरों की ओर भी जाएगा|देश को अस्थिर होने से प्रधानमंत्री को बचाना चाहिए यह देश की आवाज है किसानों से प्रधानमंत्री को बातचीत खुद करनी चाहिए. संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री 5 परिवार के लिए काम कर रहे हैं किसानों की उन्हें चिंता नहीं