जयपुर. राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर पलटा खाया है. पिछले दिनों कम हुई सर्दी ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में शीत लहर चलने की चेतावनी देते हुये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी के मुताबिक अगले 3 दिन तक सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाये रहने का दौर जारी है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, भरतपुर, झुंझुनूं, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में शीतलहर चलने की संभावना है. इन इलाकों में शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट आयेगी. इससे सर्दी फिर जोर पकड़ेगी.राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिन में चटख धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते सर्दी के तेवर तीखे हो गये. इससे लोगों को जल्द ही घरों की राह पकड़नी पड़ी. वहीं शेखावाटी इलाके के सीकर, चूरू और झुंझुनूं में भी सर्दी ने अपने पुराने तेवर दिखाये, जिसके कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. सर्दी के कारण शाम को जल्दी ही सड़कें सूनी हो गई. सर्द हवाओं के कारण लोग कांप उठे.