नई दिल्ली. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड़ के साथ-साथ शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है. वहीं बिहार, दिल्ली, हरियाणा और यूपी सहित अधिकतर राज्यों में सुबह-शाम घना कोहरा भी दर्ज किया जा रहा है, जिसका प्रभाव ट्रेनों और फ्लाइट्स पर लगातार पड़ रहा है. बढ़ते कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो रही है.
आज घने कोहरे और दूसरे कारणों के चलते 10 ट्रेनें देरी से चल रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते ही मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में पारा भी गिरता जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश चेतावनी दी है.
वहीं यूपी में लोग लगातार शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कुछ इलाकों में आने वाले दो दिनो में सर्दी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार एक दो तीन में बारिश होने की प्रबल संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिसके चलते मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हिमपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है.