अनुमंडल अधिकारी ने दर्जनों वृद्ध माता-पिता को दिया न्याय
बेगूसराय /अजय शास्त्री
सदर अनुमंडल अधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने आज वृद्ध माता-पिता संरक्षण अधिनियम तहत दर्जनों मामले की सुनवाई की ।कई मामलों में वृद्ध माता पिता के पुत्रों को फटकार लगाते हुए वृद्ध माता-पिता की सेवा करने एवं भरण पोषण करने का आदेश पारित किया। वृद्ध माता-पिता संरक्षण फोरम के सदस्य अधिवक्ता गोपाल कुमार एवं समाजसेवी दिलीप सिन्हा ने भी पीड़ित वृद्ध माता-पिता के पुत्रों को सेवा करने एवं भरण पोषण करने को कहा ।आपको बता दें कि इस फोरम के तहत वैसे वृद्ध माता-पिता जिनको पुत्र या पुत्र की पत्नी द्वारा सही से देखभाल और भरण पोषण नहीं किया जाता है वह यहां आवेदन देकर भरण पोषण की मांग कर सकते हैं और यहां शीघ्र ही मामले का निष्पादन भी किया जाता है।