शनिवार को भुईयाडीह सिथत पटेल पार्क मैदान मे जिला युवा मुखी समाज के बैनर तले झारखंड के महोत्सव अखान जात्रा मकर संक्रांति टुशू पर्व के अवसर पर खेलकूद संसकृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलकूद 100 200 400 मीटर दौड़ मेढक रेश बोरा रेश बिस्कुट रेश गोली चमच रेश एवं फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों मुखी समाज के युवा वर्ग के प्रतिनिधि ने भाग लिया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभु मुखी डुंगरी सलाहकार श्री जय सागर बागदल चैतन चोसा राजेश प्रसाद मंच पर उपस्थित थे सर्व प्रथम अतिथियो के द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता सह भारत रत्न बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर बिरसा मुंडा टुशू प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया इस मौके पर शंभु मुखी डुंगरी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि युवा पीढ़ी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करे ओर अपने पर्व त्योहार संसकृति धरोहर को बचाने रखे के लिए एकजुट होकर समाजिक सरोकार और इस तरह के खेलकूद आयोजन को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्प लें ! कार्यक्रम का संचालन चैतन चोसा ने किया अंत में धन्यवाद राजेश प्रसाद ने दिया तथा अतिथियो के द्वारा विजय प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार वितरण किया इस मौके पर मुख्य रूप से रंजित मुखी डुंगरी संजीत मुखी अंश मुखी अमन महतो शिवा मुखी सुखदेव सोना रघुवीर कुमार अशोक बागदल राजु मुखी संतोष कुमार गोविदो बागदल अन्य सदस्यगण उपस्थिति थे।