प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* हर माह की पूर्णिमा के अवसर पर कोई न कोई पर्व अवश्य मनाया जाता हैं.
* पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है.
* कहा जाता है कि कोई भी शुभ कार्य श्रीगणेश पूजा से प्रारंभ करना चाहिए तथा कार्य सम्पन्न हो जाने पर सत्यनारायण देव की पूजा करनी चाहिए.
* सत्यनारायण देव और चन्द्र देव की पूजा के लिए पूर्णिमा सर्वश्रेष्ठ अवसर माना जाता है.
* वैसे भी इस दिन का भारतीय जनजीवन में विशेष धार्मिक-सामाजिक महत्त्व है…
* मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के दिन श्रीदत्तात्रेय जयंती होती है.
* पौष की पूर्णिमा पर शाकंभरी जयंती मनाई जाती है.
* माघ की पूर्णिमा के दिन श्रीभैरव जयंती मनाई जाती है.
* फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन होली का पर्व मनाया जाता है.
* चैत्र माह की पूर्णिमा, हनुमान जयन्ती होती है.
* वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा होती है.
* ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री व्रत होता है.
* आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा होती है, इस दिन गुरुपूजा होती है.
* श्रावण की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है.
* भाद्रपद की पूर्णिमा के दिन उमामाहेश्वर व्रत होता है.
* अश्विन की पूर्णिमा के दिन शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.
* कार्तिक की पूर्णिमा के दिन देव दीवाली मनाते हैं.
* जिस व्यक्ति को पूर्णिमा के दिन मानसिक तनाव होता है या परेशानी होती है तो उस व्यक्ति को शिव पूजा करनी चाहिए और चन्द्र की वस्तुओं का दान करना चाहिए.
* चन्द्र के अशुभ प्रभाव को समाप्त करने के लिए माता की सेवा करें, माता का आशीर्वाद प्राप्त करें, माता की दुआएं शुभ फल प्रदान करती हैं.
– आज का राशिफल –
मेष राशि:- आज भवन निर्माण संबंधी बाधा दूर होगी. शत्रु भय रहेगा. जल्दबाजी न करें. आय के स्रोत बढ़ेंगे. उन्नति होगी.कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ बृं बृहस्पतये नम:’ का जप करें.
वृष राशि:- आज नेत्र पीड़ा रह सकती है. यात्रा सफल होगी. ऐश्वर्य पर खर्च होगा. लेन-देन में सावधानी रखें. भ्रमण व मनोरंजन होगा.कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ ह्रीं सूर्याय नम:’ का जप करें.
मिथुन राशि:- आज शारीरिक कष्ट संभव है. वाणी पर नियंत्रण रखें. जोखिम व जमानत कार्य टालें. दु:खद समाचार मिल सकता है.कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ चं चन्द्रमसे नम:’ का जप करें.
कर्क राशि:- आज प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. प्रयास सफल होंगे. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विवाद न करें. अपमान हो सकता है. निवेश शुभ रहेगा.कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ कें केतवे नम:’ का जप करें.
सिंह राशि:- आज चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. शुभ समाचार मिलेंगे. सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व बीमारी से बचें.कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ रां राहवे नम:’ का जप करें.
कन्या राशि:- आज भाग्योन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ शुं शुक्राय नम:’ का जप करें.
तुला राशि:- फालतू खर्च होगा. विवाद को बढ़ावा न दें. लेन-देन में सावधानी रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. भागदौड़ रहेगी.कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ सों सोमाय नम:’ का जप करें.
वृश्चिक राशि:- आज बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. परिवार की चिंता रहेगी. यात्रा सफल रहेगी.कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें.
धनु राशि:- आज शत्रु परास्त होंगे. बुद्धि वृद्धि होगी. नई योजना बनेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें.
मकर राशि:- आज धनलाभ होगा. सत्संग का लाभ मिलेगा. तीर्थयात्रा संभव है. राजकीय सहयोग मिलेगा. प्रमाद न करें.कल्याणकारी उपाय- ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें.
कुम्भ राशि:- आज चोट, चोरी, विवाद व रोग आदि से हानि संभव है. जल्दबाजी न करें. अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें.कल्याणकारी उपाय:- ॐ चं चन्द्रमसे नम:’ का जप करें.
मीन राशि:- आज परिवार की चिंता रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. भागदौड़ रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ होगा.कल्याणकारी उपाय:-‘ॐ बृं बृहस्पतये नम:’ का जप करें.