पानीपत. घने कोहरे के चलते बाबरपुर और रिफाइनरी पुल के बीच में जीटी रोड पर तीन जगहों पर दो कैंटरों सहित एक दर्जन टकरा गए. इन हादसों में एडीसी कार्यालय के चपरासी की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. इन हादसों की वजह की वजह से जीटी रोड पर जाम भी लग गया.
एक्सीडेंट में घायल हुए एक्सीन के ड्राइवर ने बताया उसके साहब सरकारी काम से कोसली से चंडीगढ़ जा रहे थे. धुंध ज्यादा होने के कारण उनकी गाड़ी ट्रक से जा भिड़ी. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटाया. इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही हुई.
करनाल के बसताड़ा गांव के विक्रम दत्त एडीसी कार्यालय पानीपत में चपरासी थे. विक्रम बाइक से घर से ड्यूटी पर जा रहे थे. धुंध में दो कैंटर टकरा गए और बाइक उनके बीच में आ गई. इस हादसे में विक्रम की मौत हो गई. शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
इससे थोड़ी दूरी पर चार कारें भी टकरा गई. इसके अलावा कारें, बाइक सहित कई वाहनों की भी भिड़ंत हो गई. वाहनों में सवार घायल हुए कुछ लोगों को पानीपत के सिविल अस्पताल में व कई लोगों को निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया.