स्वास्थ्य विभाग जमशेदपुर की बड़ी कार्रवाई आरोग्यं हॉस्पिटल सिदगोड़ा में चल रही है छापामारी कई अवैध मशीन जप्त!
अस्पताल से संबंधित कोई कागजात दिखाने में और सफल रहे प्रबंधक प्रदूषण का लाइसेंस भी नहीं नहीं है
डॉक्टर हरिप्रसाद और डॉक्टर मुन्नी देवी पर कसेगा शिकंजा
हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान टीम में डॉक्टर ए के लाल डॉक्टर साहिर पाल डॉक्टर विमलेश के साथ मजिस्ट्रेट भी थे मौजूद
राष्ट्र संवाद नजरिया :डॉक्टर मुन्नी देवी की सर्टिफिकेट की अगर जांच हुई तो होगा बड़ा खुलासा
जांच को दबाने के लिए लग रहे हैं दमदार पैरवी?हॉस्पिटल को फाइनेंस करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा को भी नहीं छोड़ा इन डॉक्टरों ने
उपायुक्त सह जिला समुचित प्राधिकारी के निर्देशानुसार कार्यपालक दण्डाधिकारी श्रीमति सविता टोपनो एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 साहिर पाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिदगोड़ा मेन रोड़ स्थित आरोग्यम अस्पताल डायग्नोस्टिक सेंटर एवं दवाखाना में पी.सी.पी.एन.डी.टी के तहत औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बहुत सारी खामियां एवं क्लिनिकल इस्टेबलिस्मेंट एक्ट का उल्लंघन पाया गया।
जांचोपरांत टीम ने पाया कि उनका संस्थान का क्लिनिकल ईस्टेबलिसमेंट एक्ट के तहत उनका लाईसेंस अवैध हैं तथा विगत 10 सालों से उक्त लाईसेंस नहीं लिया गया। उनके अल्ट्रासाउंड मशीन का निबंधन भी साल 2015 से नहीं हुआ था और मशीन को प्रसासन द्वारा जब्त किया गया।इसके बाद जांच टीम ने उनका दवाखाना का निरीक्षण किया। टीम ने वहां पर निरीक्षण उपरांत पाया कि उनके द्वारा उक्त दवाखाने का ड्रग लाईसेंस भी नहीं लिया गया था। उक्त निरीक्षण दल में डॉ. अरविंद कुमार लाल, डॉ0 बी0एन0ऊषा, डॉ0 मीना कलुण्डिया, डॉ0 बिमलेश कुमार, डॉ0राजीव लोचन महतो, अधिवक्ता रिंकी तिवारी, निशांत कुमार, पियूष कुमार, पंकज श्रीवास्तव, श्रीमति मीना मुखर्जी आदि शामिल थे।