पश्चिम चंपारण जिले में खुलेआम चौक चौराहों पर बिक रहा है मिट मछली विभागीय नियम का नही हो रहा पालन
जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और धमौरा पैकसअध्यक्ष शिवेंद्र कुमार झा उर्फ राजू झा के द्वारा इस पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की गई है ।
पश्चिम चंपारण जिले के तमाम प्रखंडों से लेकर गाँव तक खुलम खुल्ला पशुओं का मीट बेचते हुए देखा जा सकता है। साठी, चनपटिया, लौरिया, नरकटियागंज, धमौरा, में बिना जांच पड़ताल के बिमारियों से ग्रस्त पशुओं को बनाकर मनमानी तरिके से कारोबारियों के द्वारा बेचा जा रहा है विभागीय नियमों के मुताबिक वैध बूचड़खानों पर बिना लाइसेंस के बिक रहा है। जो मानव जीवन के लिए बहुत हीं खतरनाक है। अगर विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय समय पर इन अवैध बूचड़खानों पर बिक रहे खुलम खुल्ला मीट कारोबारियों पर नकेल कसा जाये तो इसपर नियंत्रण लग सकता है। जिले तथा प्रखंडों में पदस्थापित अधिकारियों के द्वारा इस पर ध्यान हीं नही दिया जा रहा है। जिला के कई सामाजिक कार्यकर्ता तथा लौरिया प्रखण्ड के धमौरा पैकसअध्यक्ष शिवेंद्र कुमार झा उर्फ राजू झा के द्वारा जल्द से जल्द खुलमखुल्ला बिक रहे पशु मांस पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी बेतिया से की गई है