नई दिल्ली. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इनपुट्स के आधार पर अलर्ट किया है कि भारत में आंतकी हमला हो सकता है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार मलेशिया स्थित रोहिंग्या आतंकी संगठन भारत पर हमले की फिराक में है.
खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन इस हमले के लिए किसी महिला का प्रयोग कर सकते हैं. इस मामले के तार भारत से फरार इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक से जुड़ रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इस संबंध में वित्तीय लेन-देन की जानकारी भी मिली है.
भारत में आतंकी हमले करने के लिए महिला आतंकी को म्यांमार में प्रशिक्षित किया गया है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला आतंकी की अगुवाई में रोहिंग्या आतंकी संगठन इस हमले को अंजाम दे सकता है.
खुफिया एजेंसियों ने मिली जानकारी के अनुसार कई राज्यों को अलर्ट किया है. एजेंसियों का मानना कि अगर कुछ हफ्तों में देश के कई शहरों में आतंकी हमले किये जा सकते हैं. इनमे दिल्ली, हरियाणा, यूपी बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. हमले में शामिल होने वाली महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पर सूत्रों का आनुमान है कि इसी साल महिला को ट्रेनिंग के लिए मलेशिया से म्यांमार भेजा गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इन हमलों को अंजाम देने के लिए दो लाख डॉलर का ट्रांजैक्शन हुआ है. इस ट्रांजैक्शन का संबंध भारत से है और इसके तार विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक और कुआलालंपुर के रोहिंग्या लीडर मोहम्मद नसीर के बीच जुड़ रहा है.
ट्रांजैक्शन के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार इस लेन देन का कुछ हिस्सा चेन्नई के एक संदिग्ध हवाला कारोबारी के पास पहुंच चुका है. भारत पर हमले की फिराक में जुटा आतंकियों का समूह बांग्लादेश के रास्ते भारत आ सकता है. इस कार्य में पीएफआई के लोग आतंकियों की मदद कर सकते हैं.