बंगाल में ममता दीदी डिडक्टर की भूमिका निभा रही है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
बेगूसराय /अजय शास्त्री
शनिवार को केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है इस बयान में उन्होंने ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी एक डिक्टेटर की भूमिका निभा रही है । वो साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट किंग जॉन की तरह भूमिका निभा रही हैं । अगर कोई इनका विरोध करें तो उनकी हत्या करवा दो, कोई प्रदर्शन करें उसकी हत्या करा दो, लेकिन लोकतंत्र में हत्या का कोई भी स्थान नहीं होता है । बंगाल में जब चुनाव होगा तो ईवीएम ममता बनर्जी को हटाने के लिए दवेगा । शनिवार को भाजपा पार्टी पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज ने कहा कि बंगाल ऐसा प्रदेश बन गया है जो संघीय ढांचे को तोड़ने का काम कर रही है । ममता बनर्जी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है और जो हत्या पर राजनीति कर रही है । लेकिन लोकतंत्र में ख़ूनीतंत्र का समावेश नही होता । आगे उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की बौखलाहट अपने विरोधियों पर प्रहार , विरोधियों की हत्या , एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला , इससे साफ जाहिर होता है कि ममता बनर्जी जितना पत्थर फेक रही है उन पत्थरों से टीएमसी का स्मारक बनेगा । एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी यह बताएं कि 200 प्रतिनिधियों की , राजनीतिक दलों की हत्या किसने कराई । किसने हत्या कर शब को पेड़ पर लटकाने का काम किसने कराया । ममता बनर्जी एक डिक्टेटर के रूप में साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट किंग जॉन की तरह भूमिका निभा रही है जो कोई भी उनका बिरोध करता है है तो उसकी हत्या करवा देती है कोई प्रदर्शन करता है तो उसकी हत्या करवा देती है । लेकिन लोकतंत्र में हत्या की कोई स्थान नहीं है । लेकि�
बंगाल में ममता दीदी डिडक्टर की भूमिका निभा रही है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Previous Articleबेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर बस ने एक महिला को रौंदा घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत
Next Article प्रथम ऑनलाइन लोक अदालत से 1003 मामले का निष्पादन