-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* पारण, व्रत को पूरा करने को कहा जाता है.
* एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण करते हैं.
* एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरूरी माना जाता है.
* एकादशी व्रत का पारण हरिवासर की अवधि में भी नहीं होता है.
* हरिवासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई समयावधि होती है.
* व्रत पूर्ण हो जाने के बाद पहले भोजन के लिए सबसे सही समय सवेरे होता है.
* मध्याह्नकाल में पारण से बचें लेकिन सवेरे किसी कारण से पारण नहीं हो पाए तो मध्याह्न के बाद पारण करना चाहिए.
* कभी-कभी एकादशी व्रत दो दिनों के लिए लगातार हो जाता है तब स्थानीय मान्यताओं के अनुसार पहली या दूजी एकादशी करनी चाहिए.
* श्रीविष्णुभक्त ऐसे अवसर पर दोनों एकादशी करते हैं.
* संन्यासी और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रीनारायणभक्तों को दूजी एकादशी का व्रत करना चाहिए.
* यथासंभव व्रत नियमों का पालन करना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की उलझन होने पर स्थानीय धर्मगुरु के निर्देशानुसार निर्णय करना चाहिए.
* जानबूझ कर नियमों के उलंघन से ही व्रतभंग होता है इसलिए अनजाने में हुई गलती के लिए मन में आशंकाएं नहीं पालें और व्रत के अंत में पारण के समय जाने-अनजाने हुई गलतियों के लिए अपनी भाषा और भाव में श्रीविष्णुदेव से क्षमा प्रार्थना कर भोजन ग्रहण करें.
– आज का राशिफल –
मेष राशि:- निरंतर मिल रही सफलता से आत्मविश्वास बढ़ेगा. ग्रह स्थिति अनुकूल होने से राहत मिलेगी. आकस्मिक लाभ के योग बन रहे हैं. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. घर परिवार में किसी गंभीर विषय को लेकर चर्चा होगी.
वृष राशि:- तनाव से मुक्ति मिलेगी. सोचे कार्य सहज पूरे होंगे. समय शुभ संकेतों से युक्त हैं. उन्नति के अवसर मिलेंगे, आया मौका न छोड़ें. किसी परिचित की मदद करना होगी. अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय से जुड़े लोग लाभ कमायेंगे.
मिथुन राशि:- अनुभव करवा देगी. अपनों की बेरुखी से दुखी होंगे. पारिवारिक किसी समस्या को सुलझाने में अहम भूमिका निभायेंगे. पुराने निवेश से लाभ अर्जित करेंगे.
कर्क राशि:- उपयोगी समय का आभास होगा. जो लोग आप से दूर रहते थे, वे अब आप से जुड़ना चाहेंगे. व्यापारिक पुछ परख बढ़ेगी. न्याय विभाग से जुड़े लोग नए अधिकार प्राप्त कर सकते हैं. राजनीति में उथल पथल बनी रहेगी.
सिंह राशि:- मांगलिक कार्य में व्यस्त रहेंगे.. नए दोस्तों के साथ व्यवसायिक संबंध स्थापित होंगे. मोज-मस्ती में समय बीतेगा. वाहन सुख संभव है. अनाज तेजी मंदी और शेयर व्यवसाई लाभ अर्जित करेंगे.
कन्या राशि:- प्रियजनों से भेट संभव है. संतान के विवाह समबंधित समस्या का समाधान होगा. राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदाई है. धार्मिक कार्यों में सहभगिता होगी. वाहन पर धन खर्च होगा.
तुला राशि:- सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. जो आप चाह रहे थे, वैसा ही हो रहा है. शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है. अधिकारी वर्ग अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाह करेंगे.
वृश्चिक राशि:- अपनी बारी का इन्तजार करें, खर्च बढ़ेगा. जीवनसाथी का सहयोग कार्य को पूरा करेगा. बहनों में व्यवहार से परेशान रहेंगे. मेहमानों का आगमन संभव है. दिनचर्या में हुए बदलाव से खुश रहेंगे.
धनु राशि:- पूरानी बातें भूलकर एक नई शुरुआत करें. लंबे समय से चली आ रही आर्थिक परेशानी दूर होगी. संतान सुख संभव है. विदेश यात्रा के योग हैं. समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करें. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
मकर राशि:- स्वास्थ पर ध्यान दें. जिद्दी रवैये के कारण आपसी संबंधों में कटुता आयेगी. व्यर्थ के कार्यों में रुची बढ़ेगी. बुरी संगत छोड़ दें. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ सकता है. समय के साथ सब ठीक हो जायेगा.
कुम्भ राशि:- कार्यशैली को सुधारना होगा. सुचारू रूप से चल रहे कार्यों में अवरोध आ सकते हैं. कई दिनों से जिस व्यक्ति की तलाश थी वो आज मिल सकता है. दिन मिश्रित फलदाई रहेगा.
मीन राशि:- किसी भी कार्य को करने से पहले समझें फिर करें. सप्रयोजन यात्रा लाभप्रद रहेगी. व्यवसाय में लाभकारी स्थिति का निर्माण होगा. न्यायालयीन कार्य लंबित रहेंगे. संपति का बंटवारा करना तय है.