नई दिल्ली. नये साल की शुरुआत में आपको फोन बिल पर 20 से 25 फीसदी तक ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां अब अपनी सेवाओं के लिए एक बार फिर टैरिफ को रिवाइज कर सकती हैं. इसके पहले दिसंबर 2019 में टेलिकॉम कंपनियों ने टैरिफ में बढ़ोतरी की थी. प्राइवेट सेक्टर की इन टेलिकॉम कंपनियों का मानना है कि वॉइस एवं डेटा सर्विसेज के लिए मौजूदा पर इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल है. यही कारण है कि इन कंपनियों के प्रतिनिधि भी टेलिकॉम रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ बातचीत कर रहे हैं.
संभव है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया इस साल के अंत तक टैरिफ में इजाफा करने का ऐलान कर दें. इन कंपनियों ने टैरिफ में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की कवायद शुरू कर दी हैं. बीते कुछ समय में वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
अब इस कंपनी ने ट्राई से गुहार लगाई है कि वॉइस एवं डेटा सर्विसेज के लिए दरों में इजाफा किया जाए ताकि टेलिकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बना रहे. हाल ही में Vi के सीईओ रविंदर टक्कर ने कहा था कि टेलिकॉम कंपनियों को वॉइस एवं डेटा सर्विसेज की टैरिफ में इजाफा करने से हिचकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि Vi आने वाले दिनों सबसे पहले टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.