दुबई. पेशे से वकील और न्यूजीलैंड क्रिकेट में 2012 से निदेशक चले आ रहे ग्रेग बार्कले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नया चेयरमैन चुन लिया गया है. बार्कले आईसीसी के दूसरे स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में भारत के शशांक मनोहर की जगह लेंगे. बार्कले आईसीसी बोर्ड में न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रतिनिधि हैं लेकिन अब वह अपनी इस भूमिका से हट जाएंगे और उस्मान ख्वाजा की जगह लेंगे. ख्वाजा को जुलाई में मनोहर का दो साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था.
बता दें कि, आईसीसी के पूर्व चेयरमैन शशांक मनोहर की कार्यकाल अवधि इस साल जुलाई में खत्म हो गई थी, जिसके बाद इमरान ख्वाजा को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था.
ग्रेग 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर थे, और उन्हीं की देखरेख में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 2015 विश्व कप की मेजबानी की थी.
आईसीसी का चेयरमैन चुने जाने के बाद ग्रेग ने कहा, “आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अपने साथी निदेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि हम खेल का नेतृत्व करने के लिए एक साथ काम करेंगे और एक मजबूती की साथ कोरोना महामारी से निकलकर अच्छी स्थति में आएंगे.”
ग्रेग आइसीसी बोर्ड में न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रतिनिधि थे, लेकिन अब वो अपने इस पद से इस्तीफा दे देंगे और आइसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे.