नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं और देशभर में रोजाना आने वाले मामले अब 30000 से भी नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के सिर्फ 29163 मामले दजज़् किए गए हैं जो 15 जुलाई के बाद आए सबसे कम दैनिक मामले हैं.
देश में सिर्फ कोरोना वायरस के नए मामले ही नहीं घटे हैं बल्कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 40791 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कोरोना वायरस से 82,90,370 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर अब 93.42 प्रतिशत हो गई है1
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में 12077 की कमी आई है और अब देश में कुल 453401 कोरोना एक्टिव मामले हैं जो कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 5.10 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 449 लोगों की जान गई है. देशभर में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल 130519 लोगों की जान ले चुका है. देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार सोमवार को देशभर में 8.44 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 12.65 करोड़ को पार कर गया है.