कुंडहित/जामताड़ा: सुद्राक्षीपुर पंचायत के जोकपहाड़ी में सखी मंडल की दीदी द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया!जिसमें दीदी बाड़ी योजना के तहत टमाटर,बैंगन, आलू की खेती करने के लिए लाभुकों का चयन किया गया!मौके पर एडब्ल्यू झूमा कर्मकार ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना के तहत महिलाएं सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर बनेगी!मौके पर वीओ अध्यक्ष शिवानी सोरेन, सचिव सोनामोनी सोरेन, सहयोगी बापी गोप, एमबीके इश्वर मंडल, एकेएम सुधाकर मंडल, वीओए मुकेश सोरेन आदि मौजूद थे!