कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह अपने कार्यक्रम के दौरान बंकुरा के चतुर्थी गांव में आदिवासी परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. आदिवासी परिवार के साथ मुलाकात के दौरान अमित शाह ने उन लोगों की समस्या के बारे में जाना.
आदिवासी परिवार के साथ बातचीत करने के बाद शाह ने वहां पर खाना खाया. आदिवासी लोगों ने शाह को केले के पत्तों पर खाना परोसा. अमित शाह मटुआ समुदाय के एक परिवार के साथ भोजन कर ये जताना चाहते थे कि उनका उनकी चिंताओं की तरफ उनका ध्यान है और इसके साथ ही वो बंगाल के चुनावी मैदान में सीएए मुद्दे को आगे रखना चाहते हैं.
मटुआ समुदाय पूर्वी पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है और इसकी मांग है कि इसे नागरिकता संशोधन कानून के तहत नागरिकता दी जाए. इसी उम्मीद में मटुआ समुदाय ने 2019 में भाजपा को वोट दिया था, लेकिन वर्तमान में उनके युवा सांसद शांतनु ठाकुर इस कानून को लागू करने में हो रही देरी को लेकर परेशान हैं.