नई दिल्ली. पाकिस्तान की संसद में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर हुए ताजा खुलासे के बाद बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के शहजादे न तो सेना और न ही अपनी सरकार पर विश्वास करते हैं. लेकिन अब खुद पाकिस्तानी सांसद के खुलासे के बाद उनकी आंखे खुल जाएंगी.
जेपी नड्डा ने पाकिस्तानी सांसद के वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों. तो वे अपने सबसे भरोसेमंद देश पाकिस्तान की ही सुन लें. उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी.
इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में जेपी नड्डा ने लिखा कि कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही. कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही. हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके, लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है.