जमशेदपुर के अधिवक्ताओ ने कोल्हान विश्वविद्यालय का तीसरी बार सिंडिकेट सदस्य बनने पर राजेश शुक्ल का किया अभिनंदन
जमशेदपुर पुराना कोर्ट के अधिवक्ताओ ने श्री परमजीत श्रीवास्तव अधिवक्ता के नेतृत्व में आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल से उनके निवास पर भेट की तथा उन्हें कोल्हान विश्वविद्यालय का तीसरी बार सिंडिकेट सदस्य बनने पर बधाई दी और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिवक्ताओ ने श्री शुक्ल की कार्य कुशलता की सराहना करते हुए कहा कि श्री शुक्ल ने विधि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए भी लगातार कार्य किया है। जमशेदपुर कोऑपरेटिव विधि महाविद्यालय को बार कौंसिल ऑफ इंडिया से सम्बद्धता दिलाने में और उसके विकास के लिए श्री शुक्ल ने बराबर कार्य किया। वही झारखंड के अधिवक्ताओ के लिए कल्याणकारी योजनाओं को शुरू कराने में भी श्री शुक्ल ने निर्णायक भूमिका निभाई है। झारखंड के अधिवक्ता श्री शुक्ल पर गर्व करते है।
जमशेदपुर के अधिवक्ताओ ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल को तीसरी बार कोल्हान विश्वविद्यालय का सिंडिकेट सदस्य बनने पर उनके निवास पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और बधाई दी
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने अधिवक्ताओ का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सेवा सदैव सुलभ रहेंगी। वे उच्च शिक्षा के विकास के लिए और विधि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे। अधिवक्ताओ ने श्री शुक्ल को जमशेदपुर के अधिवक्ताओ की तरफ से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर श्री परमजीत श्रीवास्तव, योगेश राय, नवीन प्रकाश, अमित कुमार, विवेक प्रसाद, विनोद मिश्रा, रविन्द्र ठाकुर, रंजीत राम, दिलीप सिंह, रमेश प्रसाद, डी एन सिंह, वी के महतो, आर के श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे तथा श्री शुक्ल का भव्य अभिनंदन किया और कोल्हान विश्वविद्यालय का तीसरी बार सिंडिकेट सदस्य बनने पर बधाई दी। श्री शुक्ल ने सभी अधिवक्ताओ को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी।